महाराष्ट्र के जलगांव जिले में बड़ा रेल हादसा हो गया, जिसमें एक दर्जन लोगों की मौत हो गई और 5 अन्य घायल हो गए। हादसे की रेल प्रशासन और पुलिस ने पुष्टि की है। रेल प्रशासन का कहना है कि हादसा ट्रेन में आग की अफवाह के बाद मची भगदड़ के बाद हुआ। घटना की खबर पाते ही रेल प्रशासन और महाराष्ट्र सरकार सक्रिय हो गई। महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडनवीस ने मृतकों के परिजनों को पांच—पांच लाख रुपए की आर्थिक मदद देने की घोषणा की है, वहीं, मृतकों की संख्या बढ़ने की आशंका है। घायलों का उपचार और रेस्क्यू जारी है।
नासिक मंडल आयुक्त प्रवीण गेडाम बताया कि पुष्पक एक्सप्रेस में यह अफवाह उड़ी कि जनरल बोगी में आग लग गई है। इसके बाद किसी ने चेन खींचकर ट्रेन रोक दी। ट्रेन के रुकते ही पुष्पक एक्सप्रेस के यात्री बोगी से उतरकर पटरी पर भागने लगे, जिससे दूसरी तरफ से गुजर रही कर्नाटका एक्सप्रेस की चपेट में आने से हादसा हो गया। हादसे में एक दर्जन लोगों की मौत हो गई और पांच लोग घायल हो गए। घटना की खबर पाते ही जिला अधिकारी, जिला अधीक्षक समेत वरिष्ठ अधिकारी वहां पहुंच गए।
महाराष्ट्र के मंत्री गुलाबराव पाटिल ने बताया कि हादसा जलगांव से चालीस किलोमीटर दूर पचोरा के पास हुआ। मुंबई की ओर जा रही पुष्पक एक्सप्रेस में अफवाह फैली कि जनरल डिब्बे में आग लगी है, जिसके बाद चेन खींचने की वजह से कई लोग बाएं-दाएं कूद गए। बगल से आ रही कर्नाटक एक्सप्रेस की चपेट में आने से 12 लोगों की मौत हो गई है। मृतकों की संख्या बढ़ सकती है। कलेक्टर से बात हुई है। डीआरएम, एसपी से भी बात की है। वहीं, जलगांव एसपी डॉ. महेश्वर रेड्डी ने बताया कि अब तक इस दुर्घटना में 12 लोगों की मौत हो चुकी है और 5 अन्य घायल हैं, जिनका इलाज चल रहा है। राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन ने ट्वीट किया, “जलगांव के पास एक अन्य ट्रेन की चपेट में आने से कुछ यात्रियों की दुर्भाग्यपूर्ण मौत के बारे में जानकर बेहद दुख हुआ। जान गंवाने वालों के प्रति मेरी संवेदनाएं। घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं।”
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस ने कहा, “राज्य सरकार जलगांव जिले में हुई दुर्भाग्यपूर्ण दुर्घटना में मारे गए लोगों के परिवारों को 5 लाख रुपये की आर्थिक सहायता प्रदान करेगी, तथा घायलों का पूरा खर्च भी राज्य सरकार वहन करेगी। मैं ईश्वर से घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं।”
महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने जलगांव रेल हादसे पर कहा, “जलगांव में हुआ हादसा बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है। मैंने हादसे की जानकारी ली है। कलेक्टर से बात की है। घायलों को तुरंत अस्पताल में ले जाया गया है। रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है। सरकार की ओर से सभी सहायता उन्हें दी जा रही है…”
पूर्वोत्तर रेलवे लखनऊ मंडल रेल प्रबंधक आदित्य कुमार ने जलगांव रेल हादसे पर कहा, “हमने हेल्पलाइन नंबर जारी कर दिया है। लखनऊ जंक्शन पर इमरजेंसी बूथ है वहां भी लोग जानकारी ले सकते हैं… अफवाह किसने फैलाई और किस तरह की अफवाह थी, यह जांच के बाद ही पता चलेगा।”
वहीं, कांग्रेस सांसद इमरान प्रतापगढ़ी ने जलगांव रेल हादसे पर कहा, “मौजूदा केंद्र सरकार के कार्यकाल में लगातार रेल हादसे हो रहे हैं। बालासोर हादसे के बाद से अब तक दर्जनों रेल हादसे हो चुके हैं और सैकड़ों लोगों की मौत हो चुकी है। मुझे अफसोस है कि पहले रेल मंत्री हादसों के बाद इस्तीफा दे देते थे लेकिन मौजूदा रेल मंत्री न तो कोई बयान जारी करते हैं, न ही इस्तीफा देते हैं और न ही कोई उनसे इस्तीफा मांगता है। उन्हें लाल बहादुर शास्त्री का कार्यकाल दिखाया जाना चाहिए कि कैसे उन्होंने एक हादसे पर इस्तीफा दिया था, तो शायद उनकी अंतरात्मा जाग जाए।”
महाराष्ट्र कांग्रेस अध्यक्ष नाना पटोले ने पुष्पक रेल दुर्घटना पर कहा, “जलगांव में जो हादसा हुआ। जब से प्रधानमंत्री मोदी की सरकार सत्ता में आई है, रेल दुर्घटनाएं बढ़ रही हैं। सरकार कहती है कि वह योजना लाएगी लेकिन क्या हुआ। हमारे समय में टिकट सस्ते थे लेकिन आज टिकट महंगे हो गए हैं और लोगों की जान सस्ती हो गई है। ऐसा कब तक चलेगा? इस सरकार का रेलवे पर कोई नियंत्रण नहीं है। यह दुर्भाग्यपूर्ण है।”
Subscribe to Updates
Get the latest creative news from FooBar about art, design and business.