खजुराहो। मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव 2028 को लेकर समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) ने अभी से रणनीति तैयार करना शुरू कर दिया है। सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) की ओर से 19 और 20 सितंबर को खजुराहो (Khajuraho) में दो दिवसीय प्रशिक्षण शिविर आयोजित किया जा रहा है। इसमें प्रदेश के चुनिंदा 500 कार्यकर्ताओं को ट्रेनिंग दी जाएगी।
ये बड़े नेता देंगे प्रशिक्षण
इस ट्रेनिंग के लिए यूपी से चार सपा सांसदों सहित 10 बड़े नेता खजुराहो पहुंचेंगे। इनमें सांसद धर्मेंद्र यादव, आरके चौधरी, नारायणदास अहिरवार और अजेन्द्र लोधी के साथ पूर्व मंत्री बादशाह सिंह, चंद्रदेव राम यादव करेली, पूर्व विधान परिषद सदस्य शशांक यादव, विचारक डॉ लक्ष्मण यादव, एसए राय और पूर्व आईएफएस सुरेश यादव शामिल हैं।
खजुराहो से कनेक्टिविटी बेहतर
सपा का प्रभाव बुंदेलखंड और विंध्य क्षेत्र में लंबे समय से रहा है। छतरपुर, टीकमगढ़, निवाड़ी, पन्ना, रीवा, सतना, भिंड, सीधी और बालाघाट तक सपा की पकड़ है। खजुराहो एयरपोर्ट कनेक्टिविटी और यूपी-एमपी बॉर्डर पर स्थित होने के कारण ट्रेनिंग के लिए आदर्श स्थान माना गया है। खजुराहो में समाजवादी पार्टी का प्रांतीय कार्यालय (SP Office Khajuraho) भी बन रहा है। अक्टूबर 2024 में एयरपोर्ट के सामने बनने वाले इस कार्यालय का भूमिपूजन किया गया था।
सपा प्रदेश अध्यक्ष का बयान
मप्र सपा अध्यक्ष डॉ. मनोज यादव ने कहा कि यह प्रशिक्षण केवल संगठन को मजबूत करने का नहीं बल्कि पार्टी की नीतियों को जनता तक पहुँचाने का जरिया बनेगा। उन्होंने दावा किया कि आने वाले नगरीय निकाय चुनाव (Municipal Elections) में सपा का प्रदर्शन देखने को मिलेगा और 2028 में पार्टी केवल तीसरा विकल्प बनने नहीं बल्कि सरकार बनाने की दिशा में काम कर रही है।
मप्र में सपा का चुनावी इतिहास
1998 में अविभाज्य मध्यप्रदेश में सपा ने 94 सीटों पर चुनाव लड़ा था, जिनमें 4 सीटें जीतीं और 4.83 फीसदी वोट मिले। 2003 में सपा ने 161 सीटों पर प्रत्याशी उतारे और 7 सीटें जीतकर 5.26 फीसदी वोट हासिल किए। छतरपुर, चंदला, मैहर, गोपदबनास, सिंगरौली, पिपरिया और मुल्ताई से सपा विधायक बने थे।