भोपाल। धार के भैंसोला में बनने वाला पीएम मित्रा पार्क (PM MITRA Park) मध्यप्रदेश के टेक्सटाइल सेक्टर के लिए Modi Textile Project गेमचेंजर साबित होगा। 2,158 एकड़ में विकसित यह पार्क Dhar Textile Park किसानों से लेकर इंडस्ट्री और एक्सपोर्ट तक को जोड़ेगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 17 सितंबर को इसका भूमिपूजन करेंगे। पार्क से 3 लाख से ज्यादा रोजगार Textile Jobs in Madhya Pradesh सृजित होंगे और भोपाल, जबलपुर, ग्वालियर, इंदौर और उज्जैन तक टेक्सटाइल नेटवर्क को मजबूती मिलेगी। 5F मॉडल (Farm to Fibre to Factory to Fashion to Foreign) पर आधारित यह प्रोजेक्ट किसानों, महिलाओं और कारीगरों को सीधा फायदा देगा।
देश में बनाए जाएंगे 7 पीएम मित्रा पार्क
देशभर में सात पीएम मित्रा पार्क बनाए जा रहे हैं, जिनमें सबसे बड़ा 2,158 एकड़ का पार्क धार में होगा। इसमें उद्योगपतियों को मात्र 120 रुपए प्रति वर्गफीट दर से जमीन और सस्ती बिजली-पानी की सुविधा मिलेगी। पार्क में 220 KVA सबस्टेशन, 20 MLD वाटर सप्लाई, प्लग-एन-प्ले इंफ्रास्ट्रक्चर और इंडियन ग्रीन बिल्डिंग सर्टिफिकेशन जैसी सुविधाएं तैयार की जा रही हैं।
टेक्सटाइल सेक्टर में आएगा बूम
धार में बनाए जा रहे महत्वाकांक्षी पार्क से प्रदेश के टेक्सटाइल सेक्टर को बड़ा बूस्ट मिलने की संभावना है। जबलपुर और सागर में इंडस्ट्री का विस्तार होगा। इसके साथ ही राजधानी भोपाल के कोलार रोड स्थित सतगढ़ी में गारमेंट पार्क और इंदौर-उज्जैन में कॉम्प्लेक्स विकसित किए जा रहे हैं। वहीं, मुरैना का फुटवियर क्लस्टर भी इससे जुड़कर आर्थिक मजबूती पाएगा।
‘फाइव एफ’ मॉडल पर आधारित टेक्टाइल पार्क
सबसे खास बात यह है कि पार्क 5F (Farm to Fibre to Factory to Fashion to Foreign) मॉडल पर आधारित होगा। यानी किसान सीधे कपास बेच पाएंगे और यहीं पर जिनिंग, प्रोसेसिंग, डिजाइनिंग से लेकर गारमेंटिंग और एक्सपोर्ट तक की प्रक्रिया होगी। इससे किसानों और कारीगरों को सीधे लाभ मिलेगा।
बड़े पैमाने पर होगा रोजगार सृजन
इस प्रोजेक्ट से लगभग 3 लाख रोजगार सृजित होने का अनुमान लगाया जा रहा है। इनमें 1 लाख प्रत्यक्ष और 2 लाख अप्रत्यक्ष नौकरियां शामिल हैं। ऐसा माना जा रहा है कि इस प्रोजेक्ट से खासकर महिलाओं और ग्रामीण श्रमिकों को इससे बड़ा अवसर मिलेगा।
मध्यप्रदेश के लिए यह पार्क इसलिए भी अहम है क्योंकि यहां NIFT भोपाल, NID भोपाल, IITDM जबलपुर और ग्लोबल स्किल पार्क जैसे नेशनल लेवल के संस्थान मौजूद हैं, जो इंडस्ट्री को स्किल्ड मैनपावर उपलब्ध कराएंगे।
प्रोजेक्ट पर तेजी से चल रहा काम
वर्तमान में पार्क की 60 प्रतिशत साइट लेवलिंग और मुख्य द्वार का निर्माण पूरा हो चुका है। बदनावर से पावर लाइन और माही डैम से जल आपूर्ति जैसी परियोजनाएं भी तेजी से चल रही हैं। खरगोन समेत निमाड़-मालवा क्षेत्र कपास उत्पादन का हब है, ऐसे में पीएम मित्रा पार्क इस पूरे बेल्ट के लिए गेमचेंजर साबित होगा।
pm-mitra-park-dhar-madhya-pradesh-textile-industry