इंदौर। मध्यप्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन (MPCA) की कमान अब सिंधिया परिवार की तीसरी पीढ़ी के हाथों में होगी। ज्योतिरादित्य सिंधिया (Jyotiraditya Scindia) के बेटे और माधवराव सिंधिया के पोते महानआर्यमन सिंधिया (Mahanaryaman Scindia) का अध्यक्ष बनना तय है। दरअसल, एमपीसीए अध्यक्ष पद के लिए नामांकन की अंतिम तिथि 30 अगस्त थी, लेकिन महानआर्यमन के अलावा किसी और ने फॉर्म नहीं भरा। इस तरह वे निर्विरोध चुने जाएंगे और एमपीसीए के सबसे युवा अध्यक्ष बनेंगे।
नई कार्यकारिणी 2 सितंबर को
गौरतलब है कि इससे पहले पूर्व केंद्रीय मंत्री माधवराव सिंधिया और मौजूदा केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया भी एमपीसीए के अध्यक्ष रह चुके हैं। इस परंपरा को आगे बढ़ाते हुए अब महानआर्यमन एसोसिएशन की कमान संभालेंगे। नई कार्यकारिणी का चुनाव 2 सितंबर को होगा और मंगलवार को एजीएम में नई टीम तीन साल के लिए चुनी जाएगी।
महानआर्यमन ने शुरू कराई एमपीएल
29 वर्षीय महानआर्यमन वर्तमान में ग्वालियर क्रिकेट एसोसिएशन के उपाध्यक्ष और एमपीसीए के सदस्य हैं। क्रिकेट प्रशासन में सक्रिय रहते हुए उन्होंने मध्यप्रदेश प्रीमियर लीग (MPL) की शुरुआत कराई थी। शिक्षा की बात करें तो उन्होंने देहरादून के दून इंटरनेशनल स्कूल से स्कूली पढ़ाई की और इसके बाद लंदन की येल यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन किया।
राजनीतिक पारी भी कर सकते शुरू
सियासी हल्कों में भी माना जा रहा है कि महानआर्यमन जल्द ही राजनीति में सक्रिय भूमिका निभा सकते हैं। उनके पिता और दादा दोनों ने क्रिकेट एसोसिएशन से ही राजनीति में अपनी पारी की शुरुआत की थी। 1 सितंबर को ज्योतिरादित्य सिंधिया और महानआर्यमन इंदौर पहुंचेंगे और औपचारिक रूप से कार्यकारिणी की घोषणा की जाएगी।