भोपाल। मध्यप्रदेश में खाद किल्लत (Fertilizer Shortage) को लेकर सियासत तेज हो गई है। किसानों की परेशानी और लंबी कतारों के बीच नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार (Leader of Opposition Umang Singhar) ने प्रदेश सरकार पर सीधा हमला बोला है। उन्होंने कहा कि सरकार केवल बयानबाजी कर रही है और किसानों की समस्याओं से पूरी तरह बेखबर है।
यहां भी हो सकता तख्तापलट
प्रेस कॉन्फ्रेंस में उमंग सिंघार ने तंज कसते हुए कहा- जब तानाशाही बढ़ती है तो विरोध भी होता है। अगर यही हालात रहे तो देश में भी तख्तापलट होगा। उन्होंने आरोप लगाया कि बीजेपी सरकार किसानों को राहत देने की बजाय केवल इवेंट और पब्लिसिटी में व्यस्त है।
योग्य व्यक्ति को मिले अवसर
परिवारवाद से जुड़े सवाल पर सिंघार ने कहा कि बीजेपी हमेशा नए शगूफे छोड़ती है। उन्होंने कहा, परिवारवाद में कई लोग शामिल हैं। जो योग्य है, चाहे परिवार से हो या बाहर से, उसे राजनीति में अवसर मिलना चाहिए। केवल परिवारवाद का मुद्दा उठाकर असली समस्याओं से ध्यान भटकाया जा रहा है।
किसानों की अनदेखी का आरोप
सिंघार ने आरोप लगाया कि राज्य की बीजेपी सरकार खाद किल्लत (Farmers Fertilizer Crisis) को हल करने में पूरी तरह नाकाम रही है। उन्होंने कहा कि केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान (Agriculture Minister Shivraj Singh Chouhan) किसानों की समस्याओं को भूलकर पंजाब घूम रहे हैं। सिंघार ने कटाक्ष किया कि सरकार स्कूटी बांटने में लगी है, लेकिन किसानों को खाद उपलब्ध नहीं करा पा रही।
खाद की जगह मिल रहीं लाठियां
उन्होंने कहा कि किसानों को खाद की जगह लाठियां दी जा रही हैं। हाल ही में रीवा और अन्य जिलों में खाद वितरण केंद्रों पर भगदड़ और लाठीचार्ज की घटनाएं सामने आईं, जिससे कई किसान घायल हुए। सिंघार ने चेतावनी दी कि अगर हालात नहीं सुधरे तो आने वाले समय में किसान आंदोलन तेज करेंगे।
विपक्ष का रुख तल्ख
कांग्रेस का कहना है कि बीजेपी सरकार चुनावी फायदे के लिए स्कीमें और वादे तो करती है, लेकिन जब खेती-किसानी की असली जरूरतों की बात आती है तो पूरी तरह असफल हो जाती है। उधर बीजेपी का कहना है कि खाद की पर्याप्त व्यवस्था की जा रही है और विपक्ष केवल राजनीति कर रहा है।