खंडवा। मध्यप्रदेश के खंडवा में फिर सिमी कनेक्शन (SIMI connection) की गूंज सुनाई दी है। महाराष्ट्र एटीएस (Maharashtra ATS) ने सोमवार और मंगलवार को शहर में धावा बोलते हुए चार युवकों को हिरासत में लेकर घंटों पूछताछ की। पूछताछ की इस कार्रवाई ने खंडवा को दहशत और सनसनी से भर दिया। बताया जा रहा है कि पूछताछ की लिस्ट में कुख्यात भोपाल जेल ब्रेक कांड में मारे गए आतंकी अकील खिलजी का बेटा जलील खिलजी भी शामिल था।
गुलमोहर और कहारवाड़ी के हैं संदिग्ध
एटीएस की टीम गुप्त इनपुट के आधार पर खंडवा पहुंची थी। गुलमोहर कॉलोनी और कहारवाड़ी इलाके से युवकों को उठाकर अज्ञात स्थान पर पूछताछ की गई। यह कार्रवाई इतनी गोपनीय रही कि कई परिजनों को यह शिकायत करनी पड़ी कि उनके बच्चों को बिना सूचना उठाया गया है। जुनेद चौहान के पिता ने पुलिस अधीक्षक को लिखित शिकायत दी और बेटे की सुरक्षा पर गंभीर आशंका जताई।
जलील को पिस्टल के साथ पकड़ा
लेकिन असली धमाका मंगलवार रात हुआ, जब एटीएस के खंडवा छोड़ने के कुछ ही घंटों बाद कोतवाली पुलिस को खबर मिली कि सियाराम चौक स्थित मालगोदाम शेड पर एक युवक पिस्टल के साथ मौजूद है। पुलिस ने मौके पर धावा बोला और आरोपी पकड़ा गया। जब उसकी पहचान हुई तो पुलिस भी दंग रह गई—वह कोई और नहीं बल्कि अकील खिलजी का बेटा जलील खिलजी था।
जलील का आपराधिक रिकॉर्ड
तलाशी में उसके पास से एक पिस्टल, मैगजीन और 7 जिंदा कारतूस बरामद हुए। आरोपी को थाने लाकर पूछताछ की गई और आर्म्स एक्ट में केस दर्ज कर दिया गया। पुलिस के मुताबिक जलील का आपराधिक रिकॉर्ड पहले से ही दागदार है। उसके खिलाफ विस्फोटक सामग्री मिलने और हथियार रखने के मामले दर्ज हैं।