भोपाल। मध्यप्रदेश में लगातार हो रही बारिश (Madhya Pradesh rain) से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। इंदौर में शुक्रवार को अम्मार नगर, खजराना इलाके में नाले किनारे बना एक तीन मंजिला मकान तेज बारिश के बीच ढह (Indore building collapse) गया। घटना का वीडियो सामने आया है, जिसमें बच्चों और महिलाओं की चीख-पुकार सुनाई दे रही है। मकान ढहने के बाद कॉलोनी के कई घरों में पानी घुस गया। तेज बारिश के चलते प्रशासन ने इंदौर, उज्जैन, ग्वालियर और धार जिले में शनिवार को (Madhya Pradesh schools closed) सभी स्कूलों और आंगनबाड़ियों में अवकाश घोषित किया है।
18 जिलों में तेज बारिश, नदियां उफान पर
शुक्रवार को उज्जैन में सवा 2 इंच, इंदौर में डेढ़ इंच और शिवपुरी में 1 इंच बारिश दर्ज की गई। भोपाल, दतिया, गुना, नर्मदापुरम, रतलाम, सिवनी, टीकमगढ़, बालाघाट, बड़वानी, श्योपुर, विदिशा और मुरैना समेत कई जिलों में भी झमाझम बारिश हुई। रतलाम में भारी बारिश से रेलवे ट्रैक डूब गया और कई वाहन बह गए। राजगढ़ जिले के सारंगपुर में कालीसिंध नदी के पुल से बीजेपी नेता महेश सोनी के बेटे की कार नदी में गिर गई। रेस्क्यू टीमें लगातार तलाश कर रही हैं।
तीन अफसरों की जान बचाई
श्योपुर में कूनो नदी उफान पर है। यहां दिमरछा गांव की गर्भवती महिला को नाव से रेस्क्यू कर अस्पताल पहुंचाया गया। वहीं, नीमच के रतनगढ़ में स्वास्थ्य विभाग की गाड़ी पानी में फंसकर बहने लगी, लेकिन खजूर के पेड़ से टकराकर रुक गई और लोगों ने तीन अफसरों की जान बचाई। इटारसी की सुखतवा नदी में डूबे दादा-पोते के शव शुक्रवार को मिले। दोनों गुरुवार को नहाने गए थे।
डैम के गेट खोले गए
भारी बारिश और नदियों के उफान के कारण कई डैम के गेट खोले गए हैं। आगर मालवा में कुंडालिया बांध के 8 गेट खोले गए हैं, जबकि रायसेन स्थित हलाली डैम के 3 गेट और उमरिया में जोहिला डैम का 1 गेट खोला गया है। जरूरत को देखते हुए प्रदेश में अन्य बांधों के गेट भी खोले जा रही हैं, जिससे स्थिति नियंत्रण में रहे। तेज बारिश को देखते हुए प्रशासन ने लोगों से नदियों-नालों से दूर रहने और सावधानी बरतने की अपील की है।