खरगोन। खरगोन में आरक्षक राहुल चौहान से मारपीट मामले में रक्षित निरीक्षक (RI) सौरभ सिंह कुशवाहा को निलंबित कर दिया गया है। लेकिन इस कार्रवाई से असंतुष्ट आदिवासी संगठनों ने गुरुवार को खरगोन-इंदौर हाईवे पर चक्काजाम कर दिया और FIR दर्ज करने की मांग को लेकर धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया।
जिला मुख्यालय नहीं छोड़ने के निर्देश दिए
आरोप है कि राहुल चौहान और उसकी पत्नी जयश्री के पालतू कुत्ते के लापता होने पर RI ने उन्हें बेल्ट से पीटा और गाली-गलौज की। घटना का वीडियो वायरल होने के बाद बुधवार रात करीब 11:30 बजे SP धर्मराज मीणा ने RI को सस्पेंड कर जिला मुख्यालय नहीं छोड़ने के निर्देश दिए।
FIR दर्ज की जाए
प्रदर्शनकारियों की मांग है कि केवल निलंबन पर्याप्त नहीं है, बल्कि RI के खिलाफ राहुल और जयश्री की शिकायत के आधार पर FIR दर्ज की जाए। इस मांग को लेकर सर्व आदिवासी समाज, जयस और कांग्रेस से जुड़े लोग सड़क पर उतर आए हैं। सेंधवा विधायक भी मौके पर पहुंचे और आंदोलनकारियों से चर्चा की।
हाईवे पर जाम लगा दिया
बुधवार को लगभग 24 घंटे तक आजाक थाने के सामने धरने के बाद गुरुवार दोपहर 1 बजे प्रदर्शनकारियों ने कलेक्टर कार्यालय की ओर मार्च किया और फिर हाईवे पर जाम लगा दिया। ट्रैफिक को कुंदा नदी के रपटे से डायवर्ट किया गया। प्रदर्शन को देखते हुए जिले के 6 थानों के टीआई मौके पर तैनात किए गए हैं।
इस आंदोलन को समर्थन दिया
धरने के दौरान दो एम्बुलेंस को प्रदर्शनकारियों ने रास्ता दिया, जिससे शांति पूर्ण विरोध प्रदर्शन की छवि बनी रही। बहुजन समाजवादी पार्टी ने भी इस आंदोलन को समर्थन दिया है।
आगे की कार्रवाई की जाएगी
इधर, मामले की जांच निमाड़ रेंज के DIG सिद्धार्थ बहुगुणा के निर्देश पर बुरहानपुर एएसपी अंतर सिंह कनेश को सौंपी गई है। पुलिस ने राहुल का मेडिकल परीक्षण करा लिया है। अब RI सौरभ कुशवाहा और उनकी पत्नी से पूछताछ के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।