सागर। मध्यप्रदेश के सागर जिले में ईद-ए-मिलादुन्नबी के मौके पर निकाली गई बाइक रैली (Sagar bike rally} विवादों में आ गई है। रैली के दौरान लगे ‘सर तन से जुदा’ (Sar Tan Se Juda) के नारों का वीडियो सामने आने के बाद हिंदू संगठनों ने विरोध दर्ज कराया। शिकायत पर पुलिस ने कांग्रेस नेता (Congress leader) सहित कई लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। घटनाक्रम के बाद से शहर में तनाव का माहौल है। पुलिस प्रशासन ने लोगों से शांति बनाए रखने और अफवाहों पर ध्यान नहीं देने की अपील की है।
सर तन से जुदा के लगे नारे
गुरुवार को राहतगढ़ बस स्टैंड से शुरू हुई यह बाइक रैली बड़ा बाजार, बस स्टैंड, परकोटा होते हुए कटरा बाजार स्थित तीन बत्ती तिराहे तक पहुंची। इसी दौरान रैली में शामिल कुछ युवकों ने “गुस्ताख-ए-रसूल की एक सजा, सर तन से जुदा-सर तन से जुदा” जैसे नारे लगाए। इस घटना का वीडियो शुक्रवार को सोशल मीडिया पर सामने आने के बाद मामला तूल पकड़ गया।
हिंदू जागरण मंच ने की शिकायत
वीडियो वायरल होने के बाद हिंदू जागरण मंच के पदाधिकारी उमेश सराफ ने कोतवाली थाने में शिकायत दर्ज कराई। सराफ ने आरोप लगाया कि रैली में लगाए गए विवादित नारों से शहर का माहौल बिगाड़ने की कोशिश की गई और स्थानीय लोगों में आक्रोश है। उन्होंने दोषियों पर कठोर कार्रवाई की मांग की।
कांग्रेस नेता समेत कई पर रिपोर्ट दर्ज
शिकायत की जांच के बाद पुलिस ने शुक्रवार शाम ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष फिरदौस कुरैशी के साथ पम्मा कसाई, शहबाज और अन्य अज्ञात आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि मामले की गंभीरता को देखते हुए वीडियो फुटेज की जांच की जा रही है और दोषियों की पहचान कर कार्रवाई की जाएगी।