पटना। बिहार की सियासत सोमवार को उस समय गरमा गई जब कांग्रेस नेता राहुल गांधी और राजद नेता तेजस्वी यादव की मौजूदगी में पटना में वोटर अधिकार यात्रा का समापन हुआ। इस अवसर पर राहुल गांधी ने जहां वोट चोरी से संबंधित हाइड्रोजन बम तैयार होने की बात कही, तो वहीं पर कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने बड़ा दावा किया कि मोदी सरकार अगले छह महीनों में गिर जाएगी। सभा के दौरान कुछ युवकों ने काले झंडे दिखाए, जिससे हंगामा खड़ा हो गया। पुलिस ने मौके पर हस्तक्षेप कर दो युवकों को हिरासत में लिया।
एटम से बड़ा हाइड्रोजन बम तैयार
राहुल गांधी ने अपने भाषण में कहा कि एनडीए वोट चोरी कर चुनाव जीत रही है। महाराष्ट्र में भी इन्होंने यही किया। पूरे देश में लोग कह रहे हैं- वोट चोर, गद्दी छोड़। उन्होंने चेतावनी भरे अंदाज में कहा, बीजेपी के लोग सुन लें, एटम बम से बड़ा हाइड्रोजन बम होता है, वो आ रहा है। वोट चोरी की सच्चाई पूरे देश को पता चलेगी और उसके बाद नरेंद्र मोदी देश को चेहरा नहीं दिखा पाएंगे।
छह महीने में गिर जाएगी मोदी सरकार
खड़गे ने अपने संबोधन में न केवल सरकार पर निशाना साधा बल्कि पुलिसकर्मियों को भी चेतावनी दी। उन्होंने कहा, आप सरकार के दबाव में हमारे कार्यकर्ताओं को परेशान न करें। ज्यादा दिन बचे नहीं हैं, हमारी सरकार आने वाली है और तब आपको जनता के साथ काम करना ही पड़ेगा। खड़गे ने स्पष्ट कहा कि मोदी सरकार छह महीने में गिर जाएगी।
डाकबंगला चौराहे पर बेशुमार भीड़
गांधी मैदान से शुरू हुई यात्रा का समापन अंबेडकर प्रतिमा स्थल पर हुआ। राहुल गांधी ने मार्च से पहले गांधी मैदान में महात्मा गांधी की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। यात्रा के दौरान डाकबंगला चौराहे पर जनसभा भी हुई जहां राहुल, खड़गे और तेजस्वी ने केंद्र सरकार पर जमकर हमला बोला। इस चौराहे पर विपक्ष के नेताओं को सुनने के लिए बेशुमार जनमानस उमड़ पड़ा था जिससे प्रशासनिक व्यवस्थाएं चरमरा गई थीं।
लालू का बेटा हूं, एफआईआर से नहीं डरता
तेजस्वी यादव ने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि लालू यादव कभी झुके नहीं और उनका बेटा भी एफआईआर से नहीं डरता। बिहार की डबल इंजन सरकार अपराध और भ्रष्टाचार का इंजन है। ये बिहारियों को ठगना चाहते हैं, लेकिन बिहार सब समझता है। इस जनसभा में तेजस्वी यादव, ममता बनर्जी, संजय राउत, हेमंत सोरेन, डीके शिवकुमार जैसे दिग्गज नेताओं ने भी सत्तारूढ़ बीजेपी नीत एनडीए सरकार पर जमकर प्रहार किए।
विपक्ष के नेताओं ने किए प्रहार
वोटर अधिकार यात्रा के समापन समारोह में झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, कर्नाटक के डिप्टी सीएम डी. शिवकुमार, शिवसेना नेता संजय राउत और टीएमसी सांसद यूसुफ पठान सहित विपक्ष के कई नेता शामिल हुए। हालांकि पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी कार्यक्रम में नहीं पहुंचीं। इस दौरान हेमंत सोरेन ने भाषण में खड़गे को गलती से यूपीए का नेता बता दिया, जबकि इस समय विपक्ष के गठबंधन का नाम इंडिया रखा गया है।