रायबरेली। कांग्रेस नेता राहुल गांधी के रायबरेली (Rahul Gandhi Rae Bareli) दौरे पर बुधवार को हंगामा हो गया। यूपी सरकार के मंत्री और भाजपा नेता दिनेश प्रताप सिंह (Dinesh Pratap Singh) अपने समर्थकों के साथ सड़क पर धरने पर बैठ गए और राहुल गांधी के (Rahul Gandhi Convoy Stop) काफिले को रोक दिया। इस दौरान मौके पर भारी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे, जिन्होंने राहुल गांधी वापस जाओ के नारे लगाए। गौरतलब है कि लोकसभा चुनाव जीतने के बाद राहुल गांधी का रायबरेली में यह छठा दौरा है। इससे पहले वे 29 और 30 अप्रैल को रायबरेली आए थे।
एक किलोमीटर दूर रुके राहुल
राहुल गांधी के काफिले को विरोध प्रदर्शन के कारण लगभग एक किलोमीटर पहले ही रोकना पड़ा। पुलिस जब मंत्री दिनेश सिंह और उनके समर्थकों को हटाने पहुंची तो भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ धक्कामुक्की की स्थिति भी बन गई। पुलिस ने किसी तरह हालात संभाले और रास्ता साफ कराया।
बीजेपी के विरोध से बढ़ी सियासी गर्मी
गौरतलब है कि मंत्री दिनेश प्रताप सिंह वही नेता हैं, जिन्होंने हाल ही में लोकसभा चुनाव में राहुल गांधी के खिलाफ रायबरेली से चुनाव लड़ा था। इस बार राहुल गांधी ने रायबरेली से बड़ी जीत दर्ज की और सांसद बने। कांग्रेस कार्यकर्ताओं के बीच राहुल गांधी के इस दौरे को बेहद अहम माना जा रहा है, वहीं भाजपा ने उनके खिलाफ कड़ा विरोध जताकर सियासी गर्माहट बढ़ा दी है।
दो दिन प्रवास पर रहेंगे राहुल
राहुल गांधी बुधवार सुबह 8:30 बजे दिल्ली स्थित अपने आवास से निकले। वे दिल्ली एयरपोर्ट से फ्लाइट लेकर लखनऊ पहुंचे और फिर सड़क मार्ग से रायबरेली रवाना हुए। रास्ते में हरचंदपुर में उन्होंने गाड़ी रुकवाकर समाजवादी पार्टी नेताओं से मुलाकात भी की।
कांग्रेस सांसद राहुल गांधी इस बार दो दिन—10 और 11 सितंबर—रायबरेली में रहेंगे। अपने प्रवास के दौरान वे बूथ स्तर के कार्यकर्ताओं से मुलाकात करेंगे, प्रशासनिक दिशा बैठक में शामिल होंगे और कई स्थानीय कार्यक्रमों में भाग लेंगे।