रायबरेली। कांग्रेस सांसद राहुल गांधी (Rahul Gandhi) के दौरे से पहले एक पोस्टर ने सियासी गलियारों में गर्मी बढ़ा दी है। समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के प्रदेश सचिव लोहिया वाहिनी राहुल निर्मल बागी एडवोकेट ने यह पोस्टर लगाया है, जिसमें राहुल गांधी, अखिलेश यादव और तेजस्वी यादव को क्रमशः ब्रह्मा, विष्णु और महेश (rahul-akhliesh-tejashwi-poster-brahma-vishnu-mahesh) के रूप में दर्शाया गया है। इस चर्चित पोस्टर से जाहिर है कि रायबरेली का दौरा केवल कांग्रेस के लिए ही नहीं, बल्कि पूरे विपक्ष के लिए चुनावी रणनीति का अहम हिस्सा बन गया है।
बताया कलयुग का अवतार
पोस्टर में इन तीनों नेताओं को कलयुग के अवतार बताया गया है। राहुल निर्मल बागी का कहना है कि राहुल, अखिलेश और तेजस्वी आज की राजनीति में दबे-कुचले और हाशिए पर खड़े समाज की आवाज बनकर उभरे हैं। उन्होंने कहा कि यह तीनों नेता पिछड़े, दलित और अल्पसंख्यक समुदाय के हक की लड़ाई लड़ रहे हैं और वोट चोरी के खिलाफ मजबूती से खड़े हैं। इसी कारण उन्हें ब्रह्मा, विष्णु और महेश का प्रतीकात्मक रूप दिया गया है।
बीजेपी ने चुनावी हिंदू करार दिया
हालांकि, इस पोस्टर पर बीजेपी ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है। पार्टी के प्रवक्ता आनंद दुबे ने कहा कि राहुल गांधी, अखिलेश यादव और तेजस्वी यादव केवल चुनावी हिंदू हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि ये नेता राजनीति के इच्छाधारी हिंदू हैं, जो चुनाव आते ही अपना रूप और रंग बदल लेते हैं।
सपा के पोस्टर से जुबानी जंग तेज
रायबरेली, जिसे कांग्रेस का पारंपरिक गढ़ माना जाता है, में राहुल गांधी की मौजूदगी पहले से ही चर्चा का विषय बनी रहती है। ऐसे में इस तरह के पोस्टर ने एक बार फिर से विपक्ष और सत्ता पक्ष के बीच जुबानी जंग को तेज कर दिया है।
राजनीतिक विश्लेषकों का मानना है कि इस तरह के पोस्टर आगामी लोकसभा चुनाव से पहले विपक्षी एकजुटता को रेखांकित करने का प्रयास हैं। वहीं, बीजेपी इसे धार्मिक भावनाओं से जुड़कर राजनीति करने की कोशिश बता रही है।