मधुबनी। जिले के रहिका विद्मापति चौक स्थित काली मंदिर परिसर में आयोजित चौपाल कार्यक्रम अचानक हिंसक हो उठा। इस कार्यक्रम में विस्फी विधायक हरिभूषण ठाकुर बचौल सरकार की उपलब्धियों पर चर्चा कर रहे थे। लेकिन विपक्षी गठबंधन के समर्थकों ने हंगामा शुरू कर दिया और विधायक के साथ बदसलूकी कर जान से मारने की कोशिश की। स्थिति बिगड़ने पर विधायक के सुरक्षा गार्ड उन्हें तुरंत सुरक्षित वाहन तक लेकर गए।
विपक्षी नेताओं और कार्यकर्ताओं पर आरोप
विधायक बचौल ने आरोप लगाया कि यह हमला पूरी तरह से पूर्व नियोजित था। उन्होंने रहिका थाना में राज्यसभा सांसद डॉ. फैयाज अहमद के पुत्र आशिफ अहमद, विष्णुदेव यादव (नूरचक विस्फी निवासी) सहित दो दर्जन से अधिक अज्ञात लोगों के खिलाफ FIR दर्ज कराई है। विधायक ने कहा कि जब वह जनता के बीच स्वास्थ्य, शिक्षा और सामाजिक सुरक्षा जैसे बुनियादी मुद्दों पर बात कर रहे थे, तभी विपक्षी समर्थक गाली-गलौज और अभद्रता पर उतर आए।
चर्चा से विपक्ष भाग रहा – विधायक बचौल
विधायक बचौल ने कहा कि विपक्षी दल विकास पर चर्चा से कतराते हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि रणनीति बनाकर विपक्ष ने माहौल खराब किया। “कार्यक्रम के अंतिम समय में विपक्षी समर्थकों ने हो-हल्ला और हंगामा किया। माहौल बिगड़ने की वजह से मुझे मंच छोड़ना पड़ा। लेकिन हम वोट और कोर्ट दोनों के जरिए विपक्ष को जवाब देंगे।”
पुलिस करेगी कड़ी कार्रवाई
घटना के बाद पुलिस ने पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है। विधायक ने कहा कि CCTV फुटेज के आधार पर सभी आरोपियों की पहचान की जाएगी और उनके खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई होगी। उन्होंने कहा कि लोकतांत्रिक प्रणाली में असहमति जताना अलग बात है, लेकिन हिंसा और अभद्रता किसी भी तरह बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
इस घटना से इलाके में तनाव की स्थिति है। पुलिस प्रशासन सतर्क है और भविष्य में इस तरह की स्थिति न हो, इसके लिए चौक-चौराहों पर निगरानी बढ़ा दी गई है।