नई दिल्ली। एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) में आज दुबई में भारत-पाकिस्तान (India vs Pakistan) का हाई-वोल्टेज मुकाबला खेला जाना है। यह मैच इसलिए भी खास है क्योंकि 22 अप्रैल को हुए पहलगाम आतंकी हमले (Pahalgam Attack) और 7 मई को ऑपरेशन सिंदूर (Operation Sindoor) के बाद दोनों देशों की टीमें पहली बार आमने-सामने होंगी। लेकिन इस मैच को लेकर देश में विरोध तेज हो गया है।
टीवी तोड़े, पीएम को भेजा सिंदूर
महाराष्ट्र में शिवसेना (उद्धव गुट) के कार्यकर्ताओं ने विरोध स्वरूप टीवी तोड़ दिए। महिला कार्यकर्ताओं ने प्रधानमंत्री को सिंदूर भेजा और BCCI के खिलाफ चंदा इकट्ठा करने का अभियान शुरू किया। कार्यकर्ताओं का कहना है कि जब पाकिस्तान आतंकवाद को बढ़ावा देता है तो ऐसे देश के साथ क्रिकेट खेलना शहीदों के बलिदान का अपमान है।
पीड़ित परिवारों की भावनाएं
पहलगाम हमले में मारे गए लोगों के परिजनों ने भी भारत-पाक मैच का विरोध किया। एक परिजन ने कहा- जिनके हाथ खून से सने हैं, उन्हीं से हमारा मैच हो रहा है। यह हमारे लिए असहनीय है।
नेताओं की कड़ी प्रतिक्रिया
मैच को लेकर विपक्षी नेताओं और विभिन्न दलों से भी कड़ी प्रतिक्रिया सामने आई है।
सांसद असदुद्दीन ओवैसी (Asaduddin Owaisi) ने कहा – क्या मैच से कमाया गया पैसा उन 26 निर्दोष नागरिकों की जान से ज्यादा कीमती है जो पहलगाम हमले में मारे गए?
पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने क्लब, पब और रेस्टोरेंट्स से अपील की कि वे मैच का प्रसारण न करें। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि मैच दिखाया गया तो आम आदमी पार्टी कार्यकर्ता प्रदर्शन करेंगे।
सांसद संजय राउत (Sanjay Raut) ने कहा – देशभक्त नागरिक सोशल मीडिया पर उन रेस्टोरेंट और क्लबों के नाम शेयर करें जहां यह मैच दिखाया जाएगा।
विरोध और समर्थन दोनों जारी
जहां एक ओर देशभर में विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं, वहीं दूसरी ओर कई शहरों में टीम इंडिया की जीत के लिए हवन और पूजा भी की जा रही है। सोशल मीडिया पर भी भारत—पाकिस्तान मैच को लेकर लोगों की राय बंटी हुई है।
क्रिकेट प्रेमियों का कहना है कि खेल को राजनीति से अलग रखना चाहिए, जबकि शहीदों के परिजन और कुछ राजनीतिक दल पाकिस्तान से क्रिकेट संबंध पूरी तरह तोड़ने की मांग कर रहे हैं।