पटना/मोकामा। बिहार की सियासत में एक बार फिर बाहुबली अनंत सिंह की जोरदार एंट्री हुई है। शनिवार को उन्होंने मोकामा में भव्य रोड शो कर अपनी ताकत का अहसास कराया। अनंत सिंह 3 करोड़ की लग्ज़री लैंड क्रूजर से रोड शो में निकले। उनके काफिले में 100 से ज्यादा गाड़ियां शामिल थीं, जबकि 3 गाड़ियों में 30 से अधिक बॉडीगार्ड्स सुरक्षा में मौजूद थे। रोड शो की शुरुआत पटना जिले के बाढ़ के सबनिमा गांव से हुई और यह मोकामा के बाहापर में समाप्त हुआ। करीब 34 किलोमीटर लंबी यात्रा के दौरान जगह-जगह समर्थकों का उत्साह देखने लायक था। ढोल-नगाड़ों और पटाखों के बीच भीड़ ने बाहुबली नेता का जोरदार स्वागत किया।
ललन सिंह भी दिखे साथ
इस रोड शो की खास बात यह रही कि अनंत सिंह के साथ मंच साझा किया जेडीयू के कद्दावर नेता और केंद्रीय मंत्री ललन सिंह ने। रास्ते में कई जगह दोनों नेता गाड़ी से उतरकर जनता से मिले और उनका अभिवादन किया। इससे पहले बाढ़ इलाके में अनंत सिंह और ललन सिंह का स्वागत अनोखे अंदाज़ में हुआ। समर्थकों ने JCB मशीन से फूल बरसाए, ढोल-बाजे बजाए और नारों से माहौल को चुनावी रंग में रंग दिया। रोड शो खत्म होने के बाद दोनों नेता पटना के लिए रवाना हो गए।
चुनावी संदेश और राजनीतिक संकेत
यह रोड शो साफ संकेत देता है कि अनंत सिंह इस बार जेडीयू की टिकट पर मोकामा से विधानसभा चुनाव लड़ने की तैयारी में हैं। जेल से बाहर आने के बाद उन्होंने पहले ही ऐलान किया था कि वे नीतीश कुमार की पार्टी से चुनावी मैदान में उतरेंगे। ललन सिंह का उनके साथ दिखना, जेडीयू और अनंत सिंह के तालमेल की ओर इशारा करता है। इससे स्थानीय सियासत में हलचल तेज हो गई है।
जेल से रिहाई के बाद सियासी सफर
गौरतलब है कि अनंत सिंह 6 अगस्त को बेऊर जेल से रिहा हुए थे। वे करीब 7 महीने से जेल में बंद थे। हाईकोर्ट ने उन्हें शर्तों के साथ जमानत दी थी। बाहर निकलते ही उन्होंने नीतीश कुमार और जेडीयू नेतृत्व के प्रति आभार जताते हुए पार्टी से चुनाव लड़ने का ऐलान कर दिया था। उन्होंने कहा था कि नीतीश कुमार ने बिहार में विकास किया है, और मैं उनकी पार्टी से चुनाव लड़ूंगा। विरोधियों की बातें हमें मायने नहीं रखतीं।