रायपुर। राजधानी रायपुर में गणेशोत्सव (Ganeshotsav 2025) के समापन पर होने वाले गणेश विसर्जन (Ganesh Visarjan) के लिए पुलिस और प्रशासन ने तैयारियां पूरी कर ली हैं। इस बार शहर में बड़ी संख्या में गणेश प्रतिमाओं का विसर्जन होना है। भीड़भाड़ और अव्यवस्था से बचने के लिए निगम और पुलिस ने मिलकर विशेष इंतज़ाम किए हैं। गणेश विसर्जन के चलते शहर में कई रूट पर (Traffic Diversion) ट्रैफिक डायवर्ट किया जाएगा।
अलग-अलग विसर्जन कुंड तैयार
नगर निगम ने प्रतिमाओं के आकार के हिसाब से अलग-अलग तालाब और अस्थायी विसर्जन कुंड तैयार किए हैं। बड़ी प्रतिमाओं का विसर्जन केवल महादेव घाट में होगा, जबकि छोटी और मध्यम आकार की प्रतिमाओं के लिए शहर के अलग-अलग तालाबों और अस्थायी कुंडों की व्यवस्था की गई है। निगम प्रशासन ने प्रतिमा विसर्जन के बाद तालाबों और कुंडों की तुरंत सफाई के निर्देश दिए हैं।
CSP रैंक के अधिकारी करेंगे निगरानी
निगम आयुक्त विश्वदीप ने जानकारी दी कि 6 से 11 सितंबर तक अधिकारियों और कर्मचारियों की ड्यूटी अलग-अलग शिफ्ट में लगाई गई है। वहीं सुरक्षा को देखते हुए शहर में 800 से अधिक पुलिसकर्मियों की तैनाती की गई है। इनकी निगरानी सीएसपी रैंक के अधिकारी करेंगे। पुलिस ने बताया कि विसर्जन यात्रा पर ड्रोन और सीसीटीवी कैमरों से भी कड़ी नजर रखी जाएगी ताकि किसी भी तरह की अप्रिय घटना को रोका जा सके।
यहां डायवर्ट रहेगा ट्रैफिक
ट्रैफिक व्यवस्था को सुचारु बनाए रखने के लिए पुलिस ने कई रूट डायवर्ट किए हैं। विसर्जन के दिन यानी रविवार रात 8 बजे से शास्त्री चौक, जयस्तंभ चौक, तात्यापारा चौक, शारदा चौक, मौदहापारा, मालवीय रोड, कालीबाड़ी चौक और फायर बिग्रेड चौक से कोतवाली चौक तक सभी तरह के वाहनों की आवाजाही पूरी तरह प्रतिबंधित रहेगी। पुलिस का कहना है कि लोग अनावश्यक रूप से इन मार्गों पर न जाएं और वैकल्पिक रास्तों का इस्तेमाल करें।
विसर्जन यात्रा में बरतें सावधानी
वहीं, प्रशासन ने श्रद्धालुओं से अपील की है कि विसर्जन यात्रा के दौरान ट्रैफिक पुलिस के निर्देशों का पालन करें और भीड़भाड़ वाले इलाकों से बचें। निगम और पुलिस का दावा है कि इस बार विसर्जन व्यवस्था पिछले सालों की तुलना में और अधिक व्यवस्थित और सुरक्षित होगी। स्वच्छता और पर्यावरण पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। प्लास्टर ऑफ पेरिस की प्रतिमाओं की जगह पर्यावरण हितैषी मिट्टी की प्रतिमाओं का चयन करने की सलाह दी गई है।