रायपुर। छत्तीसगढ़ का रायपुर एयरपोर्ट (Raipur Airport) पर तेज आंधी-तूफान और बिजली गिरने (Lightning Strike) से नेविगेशन सिस्टम फेल (Navigation System Failure) हो गया। तकनीकी गड़बड़ी के चलते विजिबिलिटी और नेविगेशन प्रभावित हुए, जिससे फ्लाइट संचालन पर बड़ा असर पड़ा। एयरपोर्ट प्रशासन ने बताया कि इस दौरान 4 फ्लाइट को कैंसिल (Flight Cancelled) करना पड़ा, जबकि 6 अन्य उड़ानों को डायवर्ट (Flight Diverted) किया गया।
सांसद और अफसर भी थे सवार
दिल्ली से रायपुर आ रही इंडिगो फ्लाइट 6E 5138 को इस वजह से भोपाल एयरपोर्ट की ओर डायवर्ट करना पड़ा। विमान में कुल 170 यात्री सवार थे, जिनमें छत्तीसगढ़ के रायपुर और दुर्ग क्षेत्र के यात्री अधिक संख्या में शामिल थे। फ्लाइट में दुर्ग से बीजेपी सांसद विजय बघेल और वरिष्ठ IAS अधिकारी सोनमणी बोरा भी मौजूद थे।
यात्रियों ने एयरपोर्ट पर किया हंगामा
भोपाल एयरपोर्ट पर विमान कुछ समय तक रुका और रिफ्यूलिंग के बाद रात करीब 10:30 बजे दिल्ली के लिए उड़ान भरी। यह फ्लाइट रात 11:45 बजे दिल्ली एयरपोर्ट पर उतरी। जब यात्रियों को जानकारी दी गई कि उन्हें उसी रात रायपुर नहीं भेजा जाएगा, तो नाराज यात्रियों ने एयरपोर्ट पर हंगामा किया और विरोध जताया।
साफ मौसम के साथ फ्लाइट हुईं डिले
एयरपोर्ट अथॉरिटी के अनुसार, मौसम और विजिबिलिटी में सुधार होने के बाद धीरे-धीरे फ्लाइट संचालन सामान्य किया जा रहा है। लेकिन इस घटना के कारण यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। दिल्ली, कोलकाता, बेंगलुरु और इंदौर से आने-जाने वाली फ्लाइट्स सबसे ज्यादा प्रभावित हुईं।
समय रहते सक्रियता से हादसा टला
गौरतलब है कि मानसून सीजन में रायपुर समेत मध्य भारत के कई शहरों में आंधी-तूफान और बिजली गिरने की घटनाएं आम होती हैं। इस बार इसका सीधा असर हवाई यात्रा पर पड़ा। विशेषज्ञों का कहना है कि बिजली गिरने से एयरपोर्ट के नेविगेशन और टेक्निकल सिस्टम प्रभावित होना बड़ी चुनौती है, हालांकि सुरक्षा के लिहाज से एयरपोर्ट अथॉरिटी ने समय पर कार्रवाई की, जिससे किसी भी बड़े हादसे को टाला जा सका।