कोरबा। छत्तीसगढ़ सशस्त्र बल (CAF) के एक जवान ने अपनी सर्विस राइफल से साली और चाचा ससुर की गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया। मामला पारिवारिक कलह का बताया जा रहा है। घटना हरदी बाजार थाना क्षेत्र के उमेंदी भांठा गांव की है। आरोपी जवान का नाम टेसराम बिंझवार उर्फ जगन्नाथ बिंझवार है, जो मड़वारानी स्थित CAF कैंप में आरमोरार (बंदूक की सफाई) पद पर पदस्थ था। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जांच शुरू कर दी है।
सर्विस राइफल से किया शूट
जानकारी के मुताबिक, बुधवार सुबह उसकी रिजर्व बल में ड्यूटी लगी थी, लेकिन वह ड्यूटी छोड़कर पैदल ही अपने घर चला गया। घर से अपनी सर्विस राइफल उठाने के बाद सीधे ससुराल के उमेंदी भांठा गांव पहुंचा। वहां गांव के मंदिर के पास उसने अपनी 17 वर्षीय साली मदालसा और 35 वर्षीय चाचा ससुर राजेश कुमार पर दो-दो गोलियां दाग दीं। दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए और उन्हें अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।
ग्रामीणों ने दबोचा आरोपी
वारदात के बाद जब आरोपी जवान भागने की कोशिश कर रहा था, तो ग्रामीणों ने उसे पकड़ लिया और पुलिस के हवाले कर दिया। मौके से उसकी सर्विस राइफल को भी जब्त कर लिया गया है। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और उससे पूछताछ की जा रही है।
घरेलू तनाव माना जा रहा कारण
कोरबा के एसपी सिद्धार्थ तिवारी ने बताया कि शुरुआती जांच में हत्या की वजह घरेलू विवाद सामने आई है। हालांकि, मामले की गहराई से जांच की जा रही है। फिलहाल CAF कैंप के अधिकारियों को इस घटना की सूचना दे दी गई है।