नई दिल्ली। जब से डॉ. मोहन यादव ने मुख्यमंत्री (mp govt jobs ) का कार्यभार संभाला है, तब से वे लगातार दिल्ली के दौरे कर रहे हैं। इन दौरों के माध्यम से वे कई केंद्रीय मंत्रियों से मुलाकात कर प्रदेश को आगे बढ़ाने का कार्य कर रहे हैं। इसी क्रम में एक बार फिर सीएम यादव ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की। सीएम शुक्रवार को केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री के कार्यालय में आहूत समीक्षा बैठक में शामिल हुए।
तीन नए आपराधिक कानूनों के क्रियान्वयन की समीक्षा
बैठक में मध्यप्रदेश में तीन नए आपराधिक कानूनों के क्रियान्वयन की समीक्षा की गई। वहीं, पुलिस, जेल, कोर्ट, अभियोजन और फॉरेन्सिक से संबंधित प्रावधानों के क्रियान्वयन और वर्तमान स्थिति पर विस्तार से चर्चा हुई। केंद्रीय गृह मंत्रालय की ओर से प्रदेश में तीन नए आपराधिक कानूनों के क्रियान्वयन को लेकर निर्देश प्रदान किए गए। सीएम ने मध्यप्रदेश को ई-समन प्रणाली लागू करने वाला देश का पहला राज्य बताया, जिसकी तारीफ केंद्रीय मंत्री शाह ने भी की।
दो साल में पूरा करने का भरोसा दिलाया
वहीं, सीएम ने जानकारी देते हुए बताया कि तीन नए आपराधिक कानूनों के सही क्रियान्वयन के लिए ट्रेनिंग सेशन आयोजित किए जा रहे हैं। इसके साथ ही फॉरेंसिक एक्सपर्ट और संबंधित स्टाफ को जल्द से जल्द भर्ती कर आवश्यक ट्रेनिंग देने के लिए भी कहा है। भर्ती और ट्रेनिंग काम काम अगले दो साल में पूरा करने का भरोसा दिलाया।
न्यायिक प्रक्रिया भी आसान
प्रदेश के मुखिया ने इलेक्ट्रॉनिक साक्ष्य के आधार पर मामलों को जल्दी निपटाने की बात कही। आधुनिक संसाधनों से पुलिस और डॉक्टर्स को काम करने में जहां आसानी हो रही है, वहीं, न्यायिक प्रक्रिया भी आसान हुई है।
आगे की प्लानिंग करेंगे जनता को जल्दी न्याय दिलाने के लिए सीएम डॉ. मोहन यादव और मुख्य सचिव अनुराग जैन हर 15 दिन में नए कानूनों के क्रियान्वयन की समीक्षा कर आगे की प्लानिंग करेंगे। इस बैठक में एमपी के मुख्य सचिव अनुराग जैन, पुलिस महानिदेशक कैलाश मकवाना समेत मध्यप्रदेश और केंद्रीय गृह मंत्रालय के अफसर मौजूद रहे।