देहरादून। सहस्त्रधारा में मंगलवार सुबह बादल फटने (Cloudburst in Dehradun’s Sahastradhara) से तबाही मच गई। तमसा नदी और सहस्त्रधारा नदी का जलस्तर बढ़ने से टपकेश्वर महादेव मंदिर (floods Tapkeshwar temple) डूब गया। मंदिर परिसर में 2 फीट मलबा भर गया और कई दुकानें बह गईं (shops swept away)। SDRF और NDRF की टीमों ने नदी में फंसे 5 लोगों को सुरक्षित निकाला (SDRF-NDRF rescued 5)। सहस्त्रधारा के आसपास तपोवन, आईटी पार्क, घंगौरा और घड़ीकैंट इलाकों में पानी भर गया। वहीं, देहरादून-हरिद्वार हाइवे पर फनवैली का पुल बह गया और कई इलाकों में पानी भर गया। दूसरी ओर, हिमाचल के मंडी जिले में लैंडस्लाइड से 3 लोगों की मौत (Mandi landslide kills 3) हो गई, जबकि धर्मपुर बस स्टैंड पर कई बसें बाढ़ में बह गईं। राज्य में 493 सड़कें और 3 नेशनल हाईवे बंद (roads blocked) हैं। मौसम विभाग ने अगले 24 घंटे तक भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है।
बादल फटने से आई बाढ़
उत्तराखंड में एक बार फिर प्रकृति का कहर देखने को मिला। मंगलवार सुबह करीब 5 बजे देहरादून के सहस्त्रधारा क्षेत्र में बादल फट गया। अचानक आई बाढ़ से तमसा, कारलीगाड़ और सहस्त्रधारा नदी का जलस्तर बढ़ गया।
तमसा नदी के किनारे स्थित प्रसिद्ध टपकेश्वर महादेव मंदिर पूरी तरह पानी में डूब गया। मंदिर के पुजारी के अनुसार, सुबह अचानक नदी का जलस्तर बढ़ा और बाढ़ का पानी गर्भगृह तक पहुंच गया। कई मूर्तियां बह गईं, हालांकि गर्भगृह सुरक्षित है। पानी उतरने के बाद मंदिर परिसर में करीब 2 फीट तक मलबा जमा पाया गया।
हादसे में कई दुकानें बह गईं
इस हादसे में मंदिर के पास बनी दुकानें बह गईं और आसपास अफरातफरी मच गई। SDRF और NDRF की टीमों ने मोर्चा संभाला और रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया। सहस्त्रधारा नदी में फंसे 5 लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला गया। वहीं, देहरादून-हरिद्वार हाइवे पर फनवैली के पास बना एक पुल बह गया, जिससे यातायात प्रभावित हुआ। देवभूमि इंस्टीट्यूट में फंसे छात्रों को भी SDRF की टीम ने बचाया।
मंडी में बारिश का बरपा कहर
इसी दौरान, हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले में भी भारी बारिश कहर बनकर टूटी। धर्मपुर बस स्टैंड पर बाढ़ और मलबे में कई बसें बह गईं। पूरे राज्य में 3 नेशनल हाईवे और 493 सड़कें बंद हो गई हैं।
मंडी के निहरी इलाके में लैंडस्लाइड की चपेट में आने से एक घर ढह गया। इसमें एक ही परिवार के 5 लोग मलबे में दब गए, जिनमें से 3 की मौत हो गई। पुलिस और राहत दल मलबा हटाने का काम कर रहे हैं।
महाराष्ट्र में ग्रामीणों को किया एयरलिफ्ट
वहीं, महाराष्ट्र में भी बारिश ने हालात बिगाड़ दिए। मुंबई में रेलवे ट्रैक और सब-वे में पानी भर गया। बीड जिले में बाढ़ से घिरे 11 ग्रामीणों को वायुसेना ने एयरलिफ्ट कर सुरक्षित निकाला। प्रदेश में हो रही तेज बारिश के चलते हालात अभी तक नाजुक हैं। कई इलाकों में लोग जलभराव और बाढ़ के कारण भयभीत हैं।
हिमाचल और उत्तराखंड में तेज बारिश के संकेत
उत्तराखंड और हिमाचल में मौसम विभाग ने अगले 24 घंटे के लिए भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। प्रशासन ने लोगों से नदियों और पहाड़ी इलाकों से दूर रहने की अपील की है। वहीं, इन दोनों राज्यों में SDRF और NDRF की टीमों को अलर्ट मोड पर रखा गया है। बादल फटने, भूस्खलन, बाढ़ जैसे हालात से निपटने के लिए सतर्क कर दिया गया है।
cloudburst-dehradun-tapkeshwar-temple-flood-himachal-landslide