भोपाल। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव (CM Dr Mohan Yadav) ने गुरुवार को भोपाल के कुशाभाऊ ठाकरे इंटरनेशनल कन्वेंशन सेंटर में 12वीं के टॉपर विद्यार्थियों को स्कूटी की चाबी (Scooty Distribution) सौंपी। उन्होंने कहा कि बच्चे पढ़ाई में आगे बढ़ें, यदि विदेश में पढ़ाई की इच्छा है तो उसका पूरा खर्च सरकार उठाएगी। कार्यक्रम में 7,832 विद्यार्थियों के बैंक खातों में स्कूटी खरीदने की राशि जमा कराई गई।
नौकरी देने वाले बनें युवा
सीएम ने कहा कि युवाओं को नौकरी मांगने वाले नहीं बल्कि नौकरी देने वाले बनना चाहिए। उन्होंने छात्रों से कहा कि यह स्कूटी केवल वाहन नहीं, बल्कि आपके भविष्य की ऊंचाइयों को गति देने वाला साधन है। कार्यक्रम में सीएम खुद एक छात्रा की स्कूटी पर बैठे और मजाकिया अंदाज में पूछा- गिरा तो नहीं दोगी?
बीजेपी सरकार संवार रही भविष्य
मुख्यमंत्री ने बताया कि अब तक 5 लाख लैपटॉप और एक करोड़ साइकिल छात्रों को बांटी जा चुकी हैं। वहीं 30 हजार से ज्यादा विद्यार्थियों को स्कूटी भी दी गई है। उन्होंने कांग्रेस सरकार पर तंज कसते हुए कहा कि उस दौर में छात्रों को पेन का ढक्कन तक नहीं मिला, जबकि आज भाजपा सरकार बच्चों का भविष्य संवार रही है।
लाइसेंस बनवाएं और हेलमेट लगाएं
कार्यक्रम में स्कूल शिक्षा मंत्री उदय प्रताप सिंह ने बच्चों को हेलमेट पहनने और लाइसेंस बनवाने की सलाह दी। वहीं जनजातीय कार्य मंत्री विजय शाह ने कहा कि कांग्रेस सरकार में छात्रों को लैपटॉप और स्कूटी न मिलने की बददुआ से ही कमलनाथ सरकार चली गई।
पर्सनल हाइजीन पर जोर
इस मौके पर मुख्यमंत्री ने 20 लाख से ज्यादा छात्राओं को स्वच्छता व हाइजीन के लिए 61 करोड़ रुपए और 20 हजार छात्राओं को करीब 7 करोड़ रुपए की स्टायपेंड राशि भी सौंपी। योजना के तहत 7वीं से 12वीं तक की बालिकाओं को हर साल 300 रुपए सीधे बैंक खाते में दिए जाएंगे।