लखनऊ। नेपाल में दो दिनों से जारी हिंसा (Nepal Violence) का सीधा असर उत्तर प्रदेश से सटी करीब 600 किमी लंबी सीमा पर दिखने लगा है। बुधवार को महराजगंज से लगे नेपाल के हिस्से में उपद्रवियों ने सरकारी दफ्तर में आग लगा दी और कई जगह तोड़फोड़ हुई। हालात को देखते हुए यूपी बॉर्डर पर चौकसी (UP-Nepal Border alert) बढ़ा दी गई है। वहीं, एसएसबी ने नेपाल जेल से भागे 12 कैदियों को गिरफ्तार कर लिया है (SSB Arrest Prisoners)।
नेपाल से भागे दर्जनभर कैदी पकड़े
नेपाल में उपद्रव के बाद जेल ब्रेक से भागे एक दर्जन कैदियों को भारत की उत्तर प्रदेश-नेपाल सीमा से सुरक्षा बलों ने गिरफ्तार कर लिया है। नेपाल की जेल तोड़कर भागे 12 कैदियों की गिरफ्तारी यूपी-नेपाल बॉर्डर पर समय से सुरक्षा बलों के अलर्ट होने के चलते हो सकी। इनमें से 4 कैदी महराजगंज के सोनौली बॉर्डर से और 8 कैदी सिद्धार्थनगर के खुनवा बॉर्डर से पकड़े गए। इन्हें SSB ने हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है।
सिद्धार्थनगर बॉर्डर पर कर्फ्यू
हिंसा की गंभीरता को देखते हुए सिद्धार्थनगर के अलीगढ़वा बॉर्डर पर शाम 5 बजे से सुबह 7 बजे तक कर्फ्यू लागू कर दिया गया है। वहीं, लखीमपुर, महराजगंज और बहराइच बॉर्डर सील होने से भारत के करीब 500 ट्रक नेपाल के भीतर फंसे हैं। ट्रक ड्राइवरों को डर है कि कहीं भीड़ उनके वाहनों को आग न लगा दे। वहीं, बदायूं के 24 लोग काठमांडू में फंस गए हैं। उन्होंने वीडियो जारी कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से सुरक्षित भारत लौटने की गुहार लगाई है।
भारतीय सीमा में घुसने की कोशिश
बता दें, मंगलवार को नेपाल के कैलाली जिले के धनगढ़ी शहर में सबसे ज्यादा हिंसा हुई थी। यहां सीमा से सिर्फ 1 किमी दूर भीड़ ने पूर्व प्रधानमंत्री शेर बहादुर देउबा के घर को आग के हवाले कर दिया। वहीं, बांके जिले के नेपालगंज में प्रदर्शनकारियों ने टायर जलाकर विरोध किया और जमुनहा चौकी पर तोड़फोड़ की। भारतीय सीमा में घुसने की कोशिश पर SSB और पुलिस ने उन्हें खदेड़ दिया।
डीजीपी बोले- सभी जिलों में अलर्ट
डीजीपी राजीव कृष्णा ने बताया कि नेपाल की स्थिति को देखते हुए यूपी के सभी सीमा जिलों में अलर्ट जारी कर दिया गया है। सुरक्षा बलों की संख्या बढ़ाई गई है और जो भारतीय नेपाल में फंसे हैं उन्हें सुरक्षित लाने के प्रयास किए जा रहे हैं।
हिंसा का असर यूपी में भी नजर आ रहा है। गोरखपुर से सोनौली जाने वाली रोडवेज बसों की संख्या आधी हो गई है। लखनऊ एयरपोर्ट पर काठमांडू जाने वाली 4 फ्लाइट्स की इमरजेंसी लैंडिंग हुई। वहीं, बहराइच के रुपईडीहा बॉर्डर पर भारतीयों को नेपाल जाने से रोका जा रहा है और SSB सघन चेकिंग कर रही है।