भोपाल। मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल के DIG बंगला क्षेत्र के आरिफ नगर में सोमवार अचानक तनाव फैल गया। दरअसल, भगवान गणेश की विदाई का चल समारोह इलाके से गुजर रहा था। इस दौरान अचानक किसी उपद्रवी तत्व ने जुलूस पर पत्थर फेंक दिया। बताया जा रहा है कि पत्थर लगने से चल समारोह में शामिल एक प्रतिमा क्षतिग्रस्त हो गई। घटना के बाद माहौल बिगड़ गया और जुलूस में शामिल लोगों में आक्रोश फैल गया।

बजरंग दल कार्यकर्ता धरने पर बैठे
प्रतिमा को नुकसान पहुंचने की जानकारी लगते ही बजरंग दल कार्यकर्ता मौके पर जुट गए और जोरदार नारेबाजी शुरू कर दी। आक्रोशित कार्यकर्ताओं ने गौतम नगर थाने का घेराव कर धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया। देखते ही देखते इलाके में भीड़ बढ़ने लगी और माहौल और अधिक तनावपूर्ण हो गया।
आला अफसर मौके पर पहुंचे
हालांकि चल समारोह में पहले से ही बड़ी संख्या में पुलिस बल मौजूद था, लेकिन मामला गरमाने पर तुरंत ही अतिरिक्त पुलिस बल मौके पर बुला लिया गया। हालात को काबू में करने के लिए पुलिस प्रशासन के आला अफसर भी घटनास्थल पर पहुंचे और लोगों को समझाने की कोशिश की।
भारी पुलिस बल तैनात
DIG बंगला इलाका भोपाल का बेहद संवेदनशील क्षेत्र माना जाता है। ऐसे में किसी भी तरह की अप्रिय घटना को रोकने के लिए पुलिस प्रशासन पूरी तरह अलर्ट है। फिलहाल पुलिस ने हालात को काबू में कर लिया है, लेकिन एहतियातन इलाके में भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया है।
कार्रवाई नहीं हुई तो हालात होंगे बेकाबू: तिवारी
हिंदू उत्सव समिति के नवनिर्वाचित अध्यक्ष चंद्रशेखर तिवारी ने घटना के लिए पुलिस प्रशासन की लापरवाही को जिम्मेदार ठहराया है। तिवारी ने चल समारोह के लिए मांगा गया सुरक्षा बल उपलब्ध नहीं कराने का आरोप लगाया। उन्होंने चेतावनी दी कि दोषियों के खिलाफ तत्काल कार्रवाई नहीं की गई तो घटना की प्रतिक्रिया में हालात अधिक बिगड़ सकते हैं और कर्फ्यू लगाने जैसी नौबत आ सकती है। वहीं, पुलिस उपद्रवियों की पहचान करने के लिए आसपास के CCTV कैमरों की फुटेज खंगाल रही है।