राजगढ़। मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर सीधा हमला बोला है। राजगढ़ दौरे पर पहुंचे दिग्विजय ने कहा कि खुद को सनातनी हिंदू बताने वाले मोदी जी ने अपनी मां के निधन के बाद मुंडन संस्कार तक नहीं कराया। ऐसे में वे दूसरों को सेवा और संस्कार का पाठ कैसे पढ़ा सकते हैं?
किसने दी है गाली?
पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह मीडिया से चर्चा कर रहे थे। इस दौरान उनसे बिहार के दरभंगा में कांग्रेस मंच से पीएम मोदी को गाली दिए जाने के सवाल पर प्रतिक्रिया मांगी गई। इस पर उन्होंने पलटवार करते हुए कहा- गाली किसने दी है? क्या कांग्रेस के किसी वर्कर या नेता ने दी है? मोदी जी खुद गालियां देते हैं। सोनिया गांधी और राहुल गांधी को उन्होंने क्या-क्या नहीं कहा?
गालियों की आड़ में असल मुद्दे गुम
पूर्व सीएम ने कहा कि आज देश की असली समस्या गालियां नहीं, बल्कि संविधान पर खतरा, वोट की चोरी, चुनाव आयोग का पक्षपात, महंगाई और बेरोजगारी है। उनके मुताबिक, अमीर और गरीब के बीच की खाई लगातार गहराती जा रही है, लेकिन प्रधानमंत्री इन गंभीर मुद्दों से जनता का ध्यान भटकाने के लिए गालियों की चर्चा कर रहे हैं।
जीएसटी संशोधन को गरीब विरोधी बताया
दिग्विजय सिंह ने जीएसटी संशोधन को भी गरीबों पर बोझ करार दिया। उन्होंने कहा कि भारत दुनिया का इकलौता देश है, जहां गरीबों पर जीएसटी का बोझ डाला गया है और उद्योगपतियों को राहत दी जा रही है। उन्होंने आरोप लगाया कि 5 लाख से कम आय वालों पर 30 प्रतिशत तक जीएसटी है, जबकि पूंजीपतियों पर टैक्स 22 प्रतिशत से भी कम है।