भोपाल। भिंड जिले में कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव के साथ अभद्रता करने वाले भाजपा विधायक नरेंद्र सिंह कुशवाह को पार्टी संगठन ने भोपाल बुलाकर फटकार लगाई है। विधायक ने खाद संकट को लेकर कलेक्टर के घर के बाहर प्रदर्शन किया था और बातचीत नहीं होने पर गाली-गलौज करते हुए उन पर हाथ उठाने की कोशिश की। इसके बाद संगठन ने नाराजगी जताते हुए उन्हें भोपाल तलब किया।
विधायक को रवैया सुधारने की चेतावनी
शुक्रवार को प्रदेश अध्यक्ष हेमंत खंडेलवाल के बुलावे पर कुशवाह भाजपा संगठन महामंत्री हितानंद शर्मा के आवास पहुंचे, जहां प्रदेश प्रभारी डॉ. महेंद्र सिंह भी मौजूद थे। बैठक में विधायक के व्यवहार को अनुशासनहीनता माना गया और उन्हें सख्त चेतावनी दी गई कि भविष्य में ऐसा रवैया सहन नहीं किया जाएगा।
डॉ. गोविंद सिंह, राकेश चतुर्वेदी ने छोड़े तीर
इस विवाद के बाद कांग्रेस नेताओं ने भी भाजपा पर हमला बोला। वहीं, पूर्व नेता प्रतिपक्ष डॉ. गोविंद सिंह ने कहा कि भिंड में प्रतिदिन 50 लाख की रेत चोरी हो रही है, जिसमें भाजपा नेता और अधिकारी शामिल हैं। उन्होंने मुख्यमंत्री से रेत माफियाओं पर सख्त कार्रवाई की मांग की।
वहीं, पूर्व मंत्री चौधरी राकेश सिंह चतुर्वेदी ने विधायक पर फर्जी अंकसूची से यूनिवर्सिटी के उपाध्यक्ष बनने का आरोप लगाया और कहा कि विधायक ने अपने कार्यकाल में कोई खास विकास कार्य नहीं किया। उन्होंने खाद संकट को बहाना बताते हुए असली मुद्दा अवैध रेत खनन को बताया।