भोपाल। मध्यप्रदेश पुलिस ( MP Police tabets) अब हाइटेक तकनीक के सहारे कामकाज में तेजी लाने जा रही है। राज्य सरकार ने पुलिस थानों में जांच कार्य को आसान बनाने और विवेचना की गति बढ़ाने के लिए जांच अधिकारियों को टैबलेट ( MP Police tabets) देने का फैसला किया है। पहले चरण में पुलिस फोर्स के 1732 अधिकारियों को टैबलेट उपलब्ध कराए गए हैं। आने वाले समय में इसे चरणबद्ध तरीके से बढ़ाते हुए कुल 25,000 टैबलेट खरीदे जाने की योजना है।
जांच प्रक्रिया में आएगी तेजी
पुलिस मुख्यालय के मुताबिक, टैबलेट मिलने से विवेचना में लगे अधिकारियों को केस से जुड़ी जानकारियां डिजिटल माध्यम से आसानी से मिल सकेंगी। FIR, बयान, केस डायरी और अन्य दस्तावेजों को डिजिटलाइज करने से समय की बचत होगी और पारदर्शिता भी बढ़ेगी।
पेपरलेस और स्मार्ट पुलिसिंग की ओर कदम
अभी तक अधिकांश विवेचना कार्य मैनुअल तरीके से होता है, जिससे देरी और रिकॉर्ड संभालने में मुश्किल आती है। टैबलेट से पुलिस न केवल पेपरलेस वर्क की ओर बढ़ेगी, बल्कि डिजिटल दस्तावेजों को तुरंत साझा करने की सुविधा भी होगी। इससे जांच अधिकारियों को फील्ड में ही केस से जुड़े अपडेट दर्ज करने और आगे की कार्रवाई करने में मदद मिलेगी।
डिजिटल नेटवर्क से जुड़ेंगे थाने
राज्य सरकार का मानना है कि तकनीक अपनाने से पुलिस का कार्य और भी स्मार्ट व प्रभावी बनेगा। टैबलेट वितरण पूरा होने के बाद प्रदेशभर के थाने डिजिटल नेटवर्क से जुड़े होंगे। इससे न केवल अपराध नियंत्रण में तेजी आएगी बल्कि केस की निगरानी भी रियल-टाइम में संभव हो सकेगी।