नोएड़ा। ग्रेटर नोएडा के बहुचर्चित निक्की हत्याकांड में पीड़िता के पिता भिकारी सिंह का आक्रोश और दर्द साफ झलक रहा है। रोते हुए उन्होंने कहा कि मुठभेड़ में आरोपी विपिन भाटी के सीने में गोली लगनी चाहिए थी, ताकि उसे उसके गुनाह की असली सजा मिलती। भिकारी सिंह ने मांग की है कि अगर कड़ी कार्रवाई नहीं होती तो आरोपी के घर पर बुलडोजर चलाया जाए। उन्होंने चेतावनी दी कि न्याय न मिलने पर पीड़ित परिवार पुलिस अधिकारियों के दफ्तर के बाहर धरना देगा।
विपिन की नीयत खराब थी
भिकारी सिंह ने बताया कि उन्होंने बड़ी मुश्किल से दोनों बेटियों को डीपीएस एनटीपीसी जैसे बड़े स्कूल में दाखिला दिलाया था। खुद स्कूल छोड़ने-लाने जाते थे। नोटबंदी के बावजूद भी बेटी की शादी पूरे धूमधाम से की गई थी। लेकिन शादी के बाद विपिन ने निक्की से बार-बार मारपीट की। छह महीने पहले भी झगड़े के बाद पंचायत बुलाई गई थी, जहां समाज के लोगों ने भरोसा दिलाया कि विपिन सुधर जाएगा। भरोसा करने की मजबूरी में निक्की को ससुराल भेजा गया, लेकिन यह भरोसा उसकी जिंदगी ले बैठा।
मर्सिडीज कार को लेकर भी विवाद
परिजनों का आरोप है कि भिकारी सिंह ने हाल ही में मर्सिडीज कार खरीदी थी, जिस पर विपिन की नजर थी। वह लगातार कार की मांग कर रहा था। परिवार का कहना है कि विपिन की इसी लालच और हिंसक प्रवृत्ति के चलते निक्की की जान चली गई।
मां संजू का बुरा हाल, गांव में मातम
निक्की की मौत से परिवार पूरी तरह टूट चुका है। मां संजू को कई बार अस्पताल ले जाना पड़ा, वह लगातार बेटी का नाम पुकार रही थीं। गांव और आसपास के इलाकों में मातम पसरा हुआ है। राजनीतिक, सामाजिक और किसान संगठनों के लोग भी घर पहुंचकर आरोपी को फांसी देने की मांग कर रहे हैं।
पुलिस मुठभेड़ में घायल हुआ विपिन
इससे पहले रविवार को पुलिस ने मुखबिर की सूचना और इलेक्ट्रॉनिक सर्विलांस के जरिए विपिन को गिरफ्तार किया। बरामदगी के लिए ले जाते समय उसने पुलिस की पिस्तौल छीनकर फायरिंग की, लेकिन जवाबी कार्रवाई में उसके पैर में गोली लग गई। उसे गिरफ्तार कर अस्पताल में भर्ती कराया गया। मौके से ज्वलनशील पदार्थ और छिनी गई पिस्तौल बरामद हुई। अदालत ने आरोपी को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। साथ ही उसकी मां और दया नामक आरोपी को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया है।