भोपाल। कोलार रोड से दानिशकुंज होते हुए बावड़िया कलां की ओर जाने वाला मुख्य मार्ग इन दिनों दुर्घटनाओं का कारण बनता जा रहा है। सी.आई. हाइट्स के सामने स्थित इस सड़क का लगभग 400 मीटर हिस्सा अब तक अधूरा पड़ा है, जिसके कारण खासकर बारिश के मौसम में दोपहिया वाहन चालकों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। हर दिन कई वाहन चालक फिसलकर गिर रहे हैं, लेकिन स्थानीय प्रशासन की ओर से अब तक कोई स्थायी समाधान नहीं किया गया है।
बैरिकेडिंग कर रास्ता बंद कर दिया
स्थानीय निवासियों के अनुसार उन्होंने इस समस्या को लेकर क्षेत्रीय विधायक से संपर्क किया जिसके बाद प्रशासन ने मौके पर महज बैरिकेडिंग कर रास्ता बंद कर दिया। हालांकि यह कदम समस्या का समाधान नहीं बल्कि लोगों के लिए एक और खतरा बन गया है। बैरिकेडिंग के चलते वाहन चालकों को अब रॉन्ग साइड से निकलना पड़ता है जिससे बड़ी दुर्घटनाओं की आशंका बनी हुई है।
सड़क की स्थिति लगातार गंभीर
इस सड़क पर दुर्घटना से चोटिल हुए अखिल भारतीय पंचायत परिषद के राष्ट्रीय सचिव बहादुर सिंह तोमर ने प्रशासन की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाते हुए कहा कि सड़क की स्थिति लगातार गंभीर होती जा रही है, लेकिन जिम्मेदार अधिकारी आंखें मूंदे बैठे हैं। उन्होंने पूछा कि जब ठेकेदार द्वारा अधिकांश रोड का निर्माण कार्य पूरा कर दिया गया, तो फिर यह 400 मीटर का हिस्सा अधूरा क्यों छोड़ दिया गया? क्या यह हिस्सा टेंडर में शामिल नहीं था या फिर किसी भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ गया?
हादसों का हॉटस्पॉट बन गया
स्थानीय लोगों का कहना है कि कई बार शिकायत करने के बावजूद अब तक कोई इंजीनियर या वरिष्ठ अधिकारी मौके पर नहीं आया है। इस लापरवाही के चलते न केवल आम जनजीवन प्रभावित हो रहा है, बल्कि यह क्षेत्र अब एक हादसों का हॉटस्पॉट बन गया है।
सड़क निर्माण को पूरा किया जाए
लोगों की मांग है कि जल्द से जल्द इस अधूरे सड़क निर्माण को पूरा किया जाए, ताकि बारिश के इस मौसम में और जान-माल का नुकसान रोका जा सके। प्रशासन को चाहिए कि वह सिर्फ अस्थायी समाधान करने के बजाय ठोस कदम उठाए और जिम्मेदारों के खिलाफ कार्रवाई करे।